नीम्बू स्वाद में तो खट्टा होता है पर यह बड़े कमल की चीज है. कहते हैं न जो बड़े - बड़े न कर पाए वो छोटे कर जाएँ. यही कहावत यहाँ सही बैठती है. देखने में यह छोटा सा नीम्बू आपके कई परेशानियों को दूर कर सकता है. नीम्बू एक ऐसा फल है जो हर मौसम के मिलता है. यह हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला फल है. इसमें विटामिन - C पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है. इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. आज हम आपको बताएँगे इस छोटे से नीम्बू के बड़े - बड़े फायदे.
इसे भी पढ़ें: माइग्रेन (अधकपाटी) सिरदर्द के घरेलू उपचार
![]() |
छोटे से नीम्बू के बड़े कमाल |
इसे भी पढ़ें: लौंग के तेल के फायदे
छोटे से नीम्बू के फायदे नीचे बताये गए हैं:
- जिस पानी से आप अपने बाल धोना चाहते हैं उसमे दो नीम्बू का रस निकालकर डाल दें और इस पानी से अपने बाल धो ले, ऐसा एक सप्ताह तक लगातार करने से आपके बालों का गिरना कम हो जायेगा और वो रेशमी एवं मुलायम हो जायेंगे.
- नारियल के तेल में कपूर और नीम्बू का रस मिलकर सर की मालिश करने से बालों में रूसी की समस्या समाप्त हो जाती है.
- आप बाजार से अक्सर महंगे ब्लीचिंग क्रीम लेते हैं या फिर बिउटी पार्लर में जाकर ब्लीच कराने में पैसे खर्च करते हैं. एक बार यह उपाय भी अपनाये - सुबह नहाने से पहले नीम्बू के छिलको को चेहरे पर धीरे - धीरे मलें और 3 - 4 मिनट के बाद पानी से चेहरे को धो लें. ऐसा 10 - 15 दिन लगातार करने से आपके चेहरे का रंग साफ हो जायेगा. यह बाजार में मिलने वाली ब्लीचिंग क्रीम का काम करेगा.
- नीम्बू और तुलसी के पत्तों का रस निकालकर किसी कांच के बर्तन में रख दें और दिन में कम से कम दो बार इससे चेहरे की मसाज करें. आपके चेहरे पर से झाइयों के निशान मिट जायेंगे.
- अगर आपके शरीर पर जल जाने के कारण काले दाग के निशान हो गएँ है तो घबराइये नहीं बस एक टमाटर के गूदे में निम्बू के रस की कुछ बूँदें डालकर सुबह - शाम लगाएं. इससे आपके काले निशान धीरे - धीरे कम हो जायेंगे.
- अगर आपको भूख कम लगती हो तो एक निम्बू को काटकर तवे पर गर्म करें, उसमे थोड़ा कला नमक और थोड़ी सी काली मिर्च का पावडर छिरक दें. जब यह गर्म हो जाये तो इसे चूसें. ऐसा करने से न केवल आपको भूख लगेगी बल्कि आपके पेट में अगर दर्द है तो उसमे भी आराम मिलेगा.
- एक गिलास पानी में एक निम्बू का रस और थोड़ी सी पीसी हुई चीनी डालकर पीने से हैजे का रोग ठीक हो जाता है.
- एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और नीम्बू का रस मिलकर पीने से मोटापा जल्द ही कम हो जायेगा. गर्म पानी आपके शरीर से बसा (चर्बी) को कम करेगा और शहद आपको एनर्जी देगा.
तो इस प्रकार इन उपायों का प्रयोग करके आप अपने घर में ही रहनेवाले छोटे से नीम्बू से अपनी समस्या दूर कर सकते हैं. तो दोस्तों हैं न यह बड़े कमल की चीज.
नींबू के फायदे के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Chhote se neembu ke bare kamal, छोटे से नीम्बू के बड़े कमाल, Amazing benefits of small lemon, neemboo ke fayde
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment