कंप्यूटर को अपने कार्य के अनुरूप प्रयोग करने के लिए हमें कुछ युक्तियों का प्रयोग करना पड़ता है. जिसे संचार की भाषा में इनपुट और आउटपुट डिवाइस कहते हैं.
इनपुट डिवाइस
हम अपनी भाषा में डाटा और प्रोग्राम जो कंप्यूटर में प्रविष्ट करते हैं, उसे कंप्यूटर के समझने जोग्य रूप में जो युक्ति परिवर्तित करती है उसे इनपुट डिवाइस कहा जाता है. ये डिवाइस अंकों या उन विशिष्ट चिन्हों को बाइनरी डिजिट में परिवर्तित कर CPU (कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट) के समझने योग्य बनाती है.
कुछ इनपुट डिवाइसों के नाम निचे दिए गए हैं:
इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर के प्रकार्य बटन की जानकारी
कुछ आउटपुट डिवाइसों के नाम निचे दिए गए हैं:
Computer ke input aur output divice | कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस | Input and output devices of computer
कीबोर्ड (Keyboard)
यह कंप्यूटर का सबसे मुख्या डिवाइस है. यह एक टाइपराइटर के सामान होता है. जिसमे कुंजियाँ (Keys) क्रम में होती है. कीबोर्ड की सभी कुंजियों को हम चार भागो में विभाजित कर सकते हैं:इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर के प्रकार्य बटन की जानकारी
- संख्यात्मक कुंजी (Numeric Keys)
- अल्फान्यूमेरिक कुंजी (Alphanumeric Keys)
- विशिष्ट कुंजी (Specific Keys)
- समारोह कुंजी (Function Keys)

स्कैनर (Scanner)
इस डिवाइस को कंप्यूटर से जोड़ने पर हम किसी भी प्रकार की छवि, आकृति, सुचना या डाटा को सीधे इनपुट कर सकते हैं और सीधे उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं.
स्कैनर
माउस (Mouse)
इस डिवाइस को हम अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर उसे किसी समतल जगह पर रखकर हाथ से हिलाते हैं. जिससे उसमे निचे लगी बॉल घूमती है और यह किस दिशा में कार्य कर रहा है यह स्क्रीन पर कर्सर की सहायता से पता चलता है. माउस में दो बटन होते हैं (लेफ्ट और राईट बटन).
माउस
ट्रैकबॉल (Trackball)
अँगुलियों से स्क्रीन के पृष्ठ पर बहुत सारे बिंदुओं के इनपुट की प्रविष्टि को स्वीकार करना. यह माउस की तरह ही काम करता है लेकिन इसके अंदर माउस की तरह कोई गोल नहीं होता है.इसमें कलाइयों का मूवमेंट काम होता है.
ट्रैकबॉल
बार कोड (Barcode)
बारकोड (Barcode): यह बहुत सारी उजली तथा काली लाइनों से मिलकर बना होता है. आजकल बारकोड का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होने लगा है. यह न्यूमेरिक इनोफार्मेशन को उजले और काले लाइनों में स्टोर कर के रखता है जिसको बारकोड रीडर की सहायता से रीड किया जाता है. आजकल लगभग हर जगह बारकोड का उपयोग होता है जैसे की मॉल, शॉप इत्यादि जगहों पर. इसकी सहायता से सामान की बिलिंग काफी आसान हो जाती है.
बारकोड
जोस्टिक (Joystick)
इस डिवाइड की सहायता से हम स्क्रीन पर उपस्थित आकृति को इसके हैंडल से पकड़कर चला सकते हैं. यह कंप्यूटर में गेम खेलने के काम में आती है.
जोस्टिक
लाइट पेन (Light Pen)
लाइट पेन में एक फोटो सेल होता है जिससे कंप्यूटर स्क्रीन पल्स स्क्रीन से ट्रांसमिट होकर प्रोसेसर के अंदर चला जाता है.
लाइट पेन
OMR
OMR का मतलब ऑप्टिकल मार्क रीडर हैं. यह एक ऐसी डिवाइस है जो कागज पर डेल गए चिन्ह को जँचती है. इसका ज्यादातर उपयोग परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जाँचने के लिए किया जाता है.MICR
इसका मतलब मैगनेटिक इंक कनेक्टर होता है. इस डिवाइस का उपयोग बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा होता है.OCR
इसका मतलब ऑप्टिकल करैक्टर रिकॉगनिशन होता है. इस उपकरण का उपयोग टाइपराइटर से छपे हुए डाटा, क्रेडिट कार्ड का डाटा इत्यादि को रीड करने के लिए किया जाता है.आउटपुट डिवाइस
यह वो डिवाइस होता है जो कि कंप्यूटर द्वारा किये गए गणना के परिणामों को प्रदर्शन इकाई के द्वारा दिखाते हैं.कुछ आउटपुट डिवाइसों के नाम निचे दिए गए हैं:
हार्ड कॉपी
हार्ड कॉपी वह उपकरण है जिससे हम कागज पर परिणाम दिखा पाते हैं, जैसे कि प्रिंटर, प्लॉटर इत्यादि.
प्रिंटर
सॉफ्ट कॉपी
सॉफ्ट कॉपी वह उपकरण है जिससे हम अपने कंप्यूटर में अस्थाई रूप से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि मॉनिटर, LCD इत्यादि.
मॉनिटर
Computer ke input aur output divice | कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस | Input and output devices of computer
YOU MAY ALSO LIKE
Thank you so much for your information. just because of i started an new blog where i write all about the technical terms we are using now a days. here is my blog you can go throgh with this.इनपुट और आउटपुट डिवाइस
ReplyDelete