कंप्यूटर वायरस हमारे कंप्यूटर में अपने आप आ जाने वाला प्रोग्राम है इसे कंप्यूटर में फैलने का सबसे आसान रास्ता इन्टरनेट का है. आज के ज़माने में इन्टरनेट का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और ऐसे में कंप्यूटर में वायरस आने का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: कीबोर्ड के शॉर्टकट्स
जब आपका कंप्यूटर बहुत धीमी गति से काम करे या किसी फोल्डर या सॉफ्टवेर को खोलने में ज्यादा समय ले तो आप को समझ जाना चाहिए की आपके कंप्यूटर के बड़े हिस्से को वायरस ने अपने चपेट में ले लिया है. इसके बाद आपका कंप्यूटर धीरे - धीरे हैंग होने लगता है और कुछ ऐसी फाइलें या फोल्डर दिखने लगते हैं जिन्हें आपने नहीं बनाया है.
इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर और इसके महत्व
![]() |
कंप्यूटर वायरस क्या है |
इसे भी पढ़ें: माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल क्या है
कंप्यूटर वायरस कई प्रकार के होते है परंतु इन्हें मुख्यतः तीन भागों में बनता गया है:
बूट सेक्टर
फाइल सेक्टर
मैक्रो सेक्टर
दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर वायरस BRAIN था जो ऑपरेटिंग सिस्टम में फ्लॉपी डिस्क के जरिये फैलता था. यह वायरस कंप्यूटर के फ्लॉपी बूट सेक्टर को एक वायरस कॉपी से रिप्लेस कर देता था और एक्चुअल बूट सेक्टर को किसी गलत जगह पर रख देता था. इस वायरस से प्रभावित डिस्क में लगभग 5 किलोबाइट्स बाद सेक्टर होता था. इस वायरस के आते ही डिस्क का लेबल ©Brain हो जाता था और कुछ फालतू मैसेज आने लगता था. यह वायरस फ्लॉपी डिस्क को काफी धीमा कर देता था और DOS का लगभग सात किलोबाइट्स मेमोरी को हटा देता था.इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर के प्रकार्य बटन की जानकारी
इस वायरस को पाकिस्तान के लाहौर में बनाया गया था. इस वायरस को दो भाइयों ने मिलकर बनाया था. उनके नाम अमजद फ़ारूक़ अल्वी और बासित फ़ारूक़ अल्वी था. बाद में उनलोगों ने बताया था की उन्होंने इस वायरस को अपने मेडिकल सॉफ्टवेर को पायरेसी से बचाने के लिए डेवेलप किया था.
Computer virus kya hai... duniya ka pahla virus kaun hai, कंप्यूटर वायरस क्या है... दुनिया का पहला वायरस कौन है, What is computer virus... Which is the first virus of the world, duniya ka pahla computer virus kaha aur kisne banaya tha
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment