आज के युग में कंप्यूटर हमलोगों के जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन चूका है. कई लोगों के लिए यह जीवन का जरिया तो कई लोगों के लिए जीवन यापन करने के जरिया बन चूका है. ऐसे में हम सदा प्रयत्त्न करते हैं की हर काम को तेज गति से करें, जिससे हम समय की बचत करके उस समय का कुछ और काम में उपयोग कर सकें. आइये जानते हैं कंप्यूटर कीबोर्ड के कुछ शॉर्टकट्स जिसकी सहायता से कंप्यूटर पर काम तेजी से कर सकते हैं.

शॉर्टकट्स उसे कहते हैं जो कीबोर्ड के दो या दो से ज्यादा बटन को एक साथ दबाने से बनते हैं जैसे:
- CTRL + C = कॉपी करने के लिए.
- CTRL + A = सेलेक्ट करने के लिए.
- CTRL + Z = किये हुए काम को वापस (undo) करने के लिए.
- CTRL + Y = रिवर्ट किये हुए काम को फिर से (redo) करने के लिए.
- CTRL + V = कॉपी किये हुए डाटा को पेस्ट करने के लिए.
- CTRL + X = सेलेक्टेड डाटा को काटने के लिए.
- CTRL + I = सेलेक्टेड डाटा को इटैलिक में करने के लिए.
- CTRL + U = सेलेक्टेड डाटा को अंडरलाइन करने के लिए.
- CTRL + B = सेलेक्टेड डाटा को बोल्ड करने के लिए.
- CTRL + R = सेलेक्टेड डाटा को राईट जस्टिफाई करने के लिए.
- CTRL + E = सिलेक्टेड डाटा को सेंटर जस्टिफाई करने के लिए.
- CTRL + L = सेलेक्टेड डाटा को लेफ्ट जस्टिफाई करने के लिए.
- ALT + RIGHT ARROW OR TAB = डिमोट लिस्ट आइटम.
- ALT + SHIFT + LEFT ARROW = प्रमोट लिस्ट आइटम
- WINDOW KEY + E = माई कंप्यूटर खोलने के लिए.
- SHIFT + DELETE = किसी फाइल या फोल्डर को परमानेंटली डिलीट करने के लिए.
- CTRL + ESC = विंडो का स्टार्ट मेनू खोलने के लिए.
- ALT + एंटर = किस फाइल या ड्राइव की प्रॉपर्टी जानने के लिए.
- WINDOW KEY + M = सरे विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए.
- WINDOW KEY + SHIFT + M = सरे विंडो को मैक्सीमाइज़ करने के लिए.
ऊपर दिए गए कुछ ऐसे शॉर्टकट्स हैं जिनके उपयोग से आप कंप्यूटर पर आसानी और तेजी से कर सकते हैं.
(Keyboard ke shortcuts | कीबोर्ड के शॉर्टकट्स | Shortcuts of Keyboard)
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment