लौंग जिसे अंग्रेजी में Clove कहा जाता है. यह ज्यादातर हमारे किचन में प्रयोग होने वाली चीज है. इसका उपयोग हमलोग खाना बनते समय गरम मसाले के रूप में करते हैं. कई लोग इसे मुँह का स्वाद बदलने के लिए इसे मुँह में रखकर चूसते हैं. आपको यह जानकर आश्चार्य होगा कि यह हमारे सेहत के लिए फयदेमंद भी है और लौंग का जो तेल होता वो तो अत्यंत ही लाभकारी है. लौंग के तेल का प्रयोग करके हम अपने दैनिक जीवन में होने वाली कई प्रकार कि छोटी - छोटी बिमारियों से निजात पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: त्वचा रोग एक्जिमा का घरेलू उपचार
![]() |
लौंग के तेल के फायदे |
इसे भी पढ़ें: तुलसी के पत्तों के फायदे
लौंग के तेल के फायदे नीचे बताये गएँ हैं:
- अगर आपके कान में दर्द हो तो तिल और लौंग के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें. अब इस मिश्रण को दिन में दो बार दो - दो बूँद कान में डाले इससे कान का दर्द ठीक हो जायेगा.
- सर में दर्द होने पर नारियल के तेल में लौंग का तेल मिलकर मालिश करना चाहिए. यह आपके सर में होने वाले दर्द तथा तनाव को कम करेगा.
- अगर आपको चोट लगी हो या फिर किसी जगह घाव हो गया हो तो आप उसपर भी लौंग का तेल लगा सकते हैं. इस तेल को संक्रमित स्थान पर लगाने से सारे जीवाणु समाप्त हो जाते हैं.
- अगर किसी जहरीले जानवर ने काट लिया है तो भी आप लौंग के तेल को वहाँ लगा सकते हैं इस तेल को लगाने से संक्रमण नहीं फैलता है.
- दाँत में दर्द होने पर लौंग के तेल को थोड़े से रूई के टुकड़े पर लेकर दर्द वाली जगह पर रखें. ऐसा करने से दर्द में आपको राहत महसूस होगी. साथ ही अगर आप अपने मुँह से बदबू आने कि समस्या से परेशान हैं तो वह भी दूर हो जाएगी.
- अगर आपके चेहरे पर मुँहासें के दाग हो तो उन जगहों पर रोजाना लौंग का तेल लगायें. यह आपके त्वचा के अंदर जाकर दाग - धब्बों को साफ कर देगा.
- अगर पेट में एसिडिटी (गैस) की समस्या हो तो एक कप गर्म पानी में दो - तीन लौंग पीसकर मिला दें. ठंडा होने पर इसे पी लें. ऐसा कुछ दिनों तक करने पर गैस कि समस्या समाप्त हो जाएगी.
- लौंग का तेल खून को भी साफ करता है. साथ ही आपके ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करता है. इसके सेवन से शरीर की अतितिक्त वसा कम हो जाती है.
लौंग के तेल के फायदे के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Laung ke tel ke fayde, लौंग के तेल के फायदे, Benefit of Clove oil, laung ke tel ke fayde ke bare me jankari
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment