तुलसी का पौधा हर घर में पाया जाता है. हम अपने रोजमर्रा के जीवन में इस पौधे की पूजा करते हैं. पर शायद आपको यह पता नहीं होगा कि यह एक आयुर्वेदिक पौधा है. इस चमत्कारी पौधे के पत्तों के कई लाभ हैं जो नीचे बताये गएँ हैं.
इसे भी पढ़ें: बवासीर के घरेलू उपचार और बचाव

तुलसी के पत्तों के फायदे
इसे भी पढ़ें: गले के दर्द का घरेलू उपचार

तुलसी के पत्तों के फायदे:
- अगर आपको पेट से सम्बंधित समस्या है, जैसे दस्त लगना, पेट में गैस बनना इत्यादि तो आप रोजाना एक गिलास पानी में 10 - 15 तुलसी की पत्तियां डालकर उबले और थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर डेढ़ बनाकर पी लें. ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से आपके पेट की समस्या दूर हो जाएगी.
- तुलसी के 10 से 12 पत्तियों को गर्म पानी से धोकर रोज सुबह खाएं. अगर आपको लिवर की समस्या है तो यह उपाय आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है.
- अगर आपके पेट में दर्द है तो तुलसी के पत्तों को पीस कर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को नाभि के आस - पास लगाएं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.
- दो कप पानी में एक चम्मच तुलसी की पत्तियों का पावडर और एक चम्मच इलायची पावडर मिलकर उबालें. जब यह गाढ़ा हो जाये तो थोड़ी सी चीनी मिला दें और इसका सेवन करें. सर्दी और जूकाम के लिए यह उपाय बहुत ही फायदेमंद है.
- बारिश के मौशम में सर्दी से बचने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियां एक कप दूध में उबालकर पी जाये.
- अगर आपको चक्कर आता है तो तुलसी की पत्तियों को शहद में मिलाकर खाएं. इसके रोजाना इस्तेमाल से कुछ दिनों में आपको चक्कर आना बंद हो जायेगा.
- रोजाना तुलसी के पत्ते चबाने से या चबाकर खाने से मुँह से बदबू आना और मुँह में होने वाला संक्रमण दूर हो जाता है.
- सर के दर्द में भी तुलसी के पत्ते फायदेमंद होते हैं. इसका काढ़ा बनाकर पीने से सर के दर्द में आराम मिलता है.
- अगर आपको खासी परेशान कर रहा है तो तुलसी और अदरक के काढ़ा बना लें और उसमे थोड़ा सा शहद मिलाकर पीने से आराम मिलेगा.
- तुलसी की पत्तियों को रोजाना पीने वाली चाय में भी उबालकर पी सकते हैं, यह चाय का टेस्ट भी बढ़ाएगा और शरीर में फायदा भी करेगा.
तुलसी के पत्तों के फायदे के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Tulsi ke patto ke fayde, तुलसी के पत्तों के फायदे, Benefits of basil leaves, tulsi ek fayde anek, tulsi ke paudhe ek fayde anek
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment