माइक्रोसॉफ्ट वर्ड कंप्यूटर का महत्वपूर्ण सॉफ्टवेर है जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ आता है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला सॉफ्टवेयर है. इसमें हम डॉक्यूमेंट बनाने का काम करते हैं जो काफी आसान है. इस सॉफ्टवेयर की कुछ विशेषताएं हैं, जैसे वेबसाइट से सम्बंधित फाइल बनाना भी बहुत आसान है. डॉक्यूमेंट को HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) में भी सेव कर सकते हैं और वेबपेज प्रीव्यू के माध्यम से हम इसे कभी भी देख सकते हैं. डॉक्यूमेंट को हम बड़ी ही आसानी से ईमेल के द्वारा कही भी भेज सकते हैं.
![]() |
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर की जानकारी |
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर वायरस और दुनिया का पहला वायरस
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की सामान्य विशेषताएं:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम करते वक्त आप किसी भी टॉपिक या फीचर की जानकारी उसी समय प्राप्त कर सकते हैं. ड्राइंग टूल्स की सहायता से हम किसी भी आकृति का एक सुन्दर चित्र बनाकर डॉक्यूमेंट में जोड़ सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर की मदद से हम हर तरह के डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं और यह हमें स्पेलिंग चेक कर सुझाव स्वयं देता है. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बनाये गए डॉक्यूमेंट को टेम्पलेट फॉर्मेट्स में रख भी सकते हैं जिससे अगर हमे दुबारा डॉक्यूमेंट बनाना हो तो उस समय फ़ौरन अपना डॉक्यूमेंट बना सकें. वैसे टेम्पलेट आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के माध्यम से या इन्टरनेट के माध्यम से भी उपयोग किये जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कीबोर्ड के शॉर्टकट्स
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक मेल मर्ज टूल भी होता है जिससे हम किसी भी खत (Letter) में नाम, फ़ोन नंबर या पता बदलकर अलग - अलग जगहों पर भेज सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है की सारे मेल का कंटेंट एक ही होता है बस नाम, फ़ोन नंबर और पता ही बदलता है जिससे की एक ही खत काफी लोगो को भेजना काफी आसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें: कीबोर्ड के शॉर्टकट्स
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक मेल मर्ज टूल भी होता है जिससे हम किसी भी खत (Letter) में नाम, फ़ोन नंबर या पता बदलकर अलग - अलग जगहों पर भेज सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है की सारे मेल का कंटेंट एक ही होता है बस नाम, फ़ोन नंबर और पता ही बदलता है जिससे की एक ही खत काफी लोगो को भेजना काफी आसान हो जाता है.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की आंतरिक विशेषताएं:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम दुनिया की सभी भाषाओँ का चुनाव कर सकते हैं. यह सभी महत्वपूर्ण भाषाओँ को सपोर्ट करता है. आप किसी भी भाषा का उपयोग कर सकते हैं. प्रूफिंग टूल्स का उपयोग कर यूजर अपनी पसंद की भाषा के लिए विशिष्ट सॉफ्टवेयर या स्पेलिंग टूल्स भी डाल सकते हैं. इसे कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम भी सपोर्ट करता है.
Microsoft word software ki jankari | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर की जानकारी | Get knowledge about microsoft word
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment