वैलेंटाइन डे की रोचक कहानियाँ
वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन माना जाता है. यह फ़रवरी महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी अपने साथी को उपहार के रूप में फूल देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन के नाम पर प्रचलित है. उन्ही की याद में हम वैलेंटाइन डे मानते हैं. उनसे जुड़ी कुछ रोचक कहानियाँ हैं जो काफी प्रचलित हैं, वही आज आपको बताने जा रहे हैं.
![]() |
वैलेंटाइन डे की रोचक कहानियाँ |
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे क्यों मानते हैं
वैलेंटाइन डे की रोचक कहानी, संत वैलेंटाइन कौन थे?
वैलेंटाइन रोम के पादरी थे, पादरी चर्च में फादर को कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि क्लाडियस II नामक राजा तीसरी सदी में रोम में शासन करता था. उसने अपने राज्य में यह आदेश दिया था कि कोई भी सैनिक या मनुष्य विवाह नहीं करेगा क्योंकि उसका मानना था कि विवाहित पुरुषों से ज्यादा बेहतर अविवाहित पुरुष होते हैं. लेकिन राजा कि इस आज्ञा का संत वैलेंटाइन ने विरोध किया. उन्होंने युवा लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया. जब राजा को यह बात पता चली तो उसने संत वैलेंटाइन को सन 269 ईसवी कि 14 फ़रवरी को फाँसी पर चढ़ा दिया. संत वैलेंटाइन को रोम के Via Flaminia में दफनाया गया था. इसीलिए इन्ही के सम्मान में इस दिन को प्यार का दिन माना जाता है और 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे कहा जाता है.
वैलेंटाइन डे कि दूसरी कहानी
दूसरी कहानी के अनुसार ऐसा माना जाता है कि वैलेंटाइन एक कैदी था और जिस जेल में वह रहता था वहीं के जेलर की बेटी से प्यार करता था. जेलर की बेटी अंधी थी. ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहला वैलेंटाइन ग्रीटिंग कार्ड भी जेलर कि बेटी को वैलेंटाइन ने ही दिया था और उस पर लिखा था - Will you be my Valentine?
ऐसे शब्दों का प्रयोग आज भी लोग करते हैं. वैलेंटाइन ने मरने से पहले जेलर कि अंधी बेटी को आँखों कि रोशनी दे दी थी. इसे उसके प्यार का चमत्कार माना जाता है. शायद इसीलिए भी इस दिन का नाम वैलेंटाइन डे पड़ा और प्यार के लिए बड़े उत्साह और जोश से लोग इसे आज भी मानते हैं.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment