बालों को घना और लंबा कैसे करें
सुंदर, काले, लंबे और घने बाल हर किसी की चाहत होती है. खासकर हर लड़कियां चाहती है कि उनके बाल लंबे हो. लंबे बालों में आप कोई भी डिजाइन बना सकते हैं. अच्छे लंबे बाल आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं. बाजार में बहुत से ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं जो बालों की देखभाल के लिए होते हैं. महिलाएं पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट भी कराती है. पर इन उत्पादों में इतने केमिकल का प्रयोग होता है कि कुछ समय के लिए तो हमारे बाल खूबसूरत हो जाते हैं परंतु धीरे-धीरे बल अपनी प्राकृतिक चमक खो देते हैं. इस कारण हमें हमेशा इन ट्रीटमेंट को करवाना पड़ता है. यह ट्रीटमेंट इतने महंगे होते हैं कि इन्हें हमेशा करवा पाना संभव नहीं होता है. परिणाम स्वरुप बाल झड़ने और टूटने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो बाहरी ट्रीटमेंट के बजाय घरेलू उपाय द्वारा अपने बाल लंबे और घने कर सकते हैं. यह पार्लर जितना महंगा भी नहीं होता और कम पैसे खर्च करके आप सुंदर और लंबे बाल पा सकते हैंयह भी पढ़ें: फटे-सूखे होटों को गुलाबी तथा सुन्दर कैसे बनाये
![]() |
बालों को घाना और लंबा कैसे करें |
बालों को लंबा करने के घरेलू उपाय:
1. ताजे आलू का रस निकालकर अपने बाल की जड़ों में लगाएं. जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से बाल धो लें. कुछ ही दिनों के प्रयोग में आपके बाल गिरने बंद हो जाएंगे और बढ़ने लगेंगे2. सेब के सिरके में अंडा, पानी और एलोवेरा जेल को मिला दे. अब इस मिश्रण से अपने बालों को साफ करें. आधा चम्मच सेब के सिरके को आप एक गिलास पानी में मिलाकर पी भी सकते हैं. यह बालों को बढ़ने में मदद करेगा.
3. जैतून का तेल (Olive Oil) टूटे हुए बालों को मजबूत करता है और उनके विकास में मदद करता है. अतः आप अपने बालों को हफ्ते में कम से कम एक बार जैतून के तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें.
4. मेहंदी के पाउडर में नीम का पाउडर, दो चम्मच दही, एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर, काली चाय और थोड़े नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों और पूरे बालों पर लगाकर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दे. सूखने के बाद बालों को धो लें. मेहंदी पाउडर के जगह मेहंदी की पत्तियों का भी प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन, आपको इन पत्तियों का पेस्ट बनाना होगा. यह प्रयोग आपके बालों को घना करने में मदद करेगा और साथ ही बालों में खोई हुई चमक भी वापस आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: आग के जलन से होने वाले दर्द का उपचार
5. मेथी के दानों का पेस्ट बनाकर नारियल तेल से मिला दे. अब इस तेल को अपने बालों में लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आधे घंटे बाद अपने प्रयोग करने वाले शैंपू से बाल को धो लें. मेथी बालों को मजबूती देता है जिससे बालों का टूटना कम हो जाता है और बालों का विकास होने लगता है.
6. बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए अंडे का भी प्रयोग कर सकते हैं. दो अंडे को तोड़कर उसका सफेद भाग अलग कर लें. अब इस सफेद भाग को अपने बालों की जड़ों में लगाकर छोड़ दे. कुछ देर के बाद बालों को शैंपू से धो लें.
7. पौष्टिक भोजन भी बालों को बढ़ाने में सहायक होता है. अतः आप अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां, सूखे मेवे, गुड़ इत्यादि को शामिल करें. इन चीजों में प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें: लंबाई (कद) बढ़ाने के घरेलू तरीके
8. प्याज का रस निकालकर उसे अपने बालों पर लगा कर छोड़ दे. आधे घंटे के बाद बालों को गुनगुने पानी से धोकर शैम्पू कर ले. आप चाहे तो प्याज के रस में नारियल तेल मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं. इस उपाए को अपनाने से आपके बालों का विकास तो होगा ही साथ ही उन्हें मजबूती भी मिलेगी.
9. सप्ताह में कम से कम 2 बार अपने बालों को जरूर धोएं. बल धोने के एक दिन पहले बालों को अच्छी तरह से तेल से मसाज कर ले. ऐसा रात को सोने से पहले करे. ऐसा करने से बाल धोने पर वह सूखे और बेजान नहीं होते.
10. एलोवेरा का जेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर नहाने के आधे घंटे पहले बालों की जड़ों में लगा लें और नहाते समय बालों को धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर बाल स्वस्थ रहते हैं और वह आसानी से बढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: बवासीर (Piles) के घरेलू उपचार और बचाव
11. आंवला, शिकाकाई और रीठा को रात भर किसी लोहे के बर्तन में फूलने के लिए रख दें. सुबह उसे अच्छी तरह से मसल कर पानी को छान लें. इस पानी को अपने बालों की जड़ों में लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आधे घंटे बाद बचे हुए पानी से बालों को धो लें. ऐसा करने से बाल काले तो होंगे ही साथ ही तेजी से बढ़ेंगे भी. ध्यान रहे कि इस उपाय को करते समय अपने हाथों में दस्ताने जरूर पहन ले नहीं तो आपके हाथों में काले दाग लग जाएंगे.
12. आम की गिरी को आंवले के रस में पीसकर लगाने से भी बाल बहुत जल्दी लंबे हो जाते हैं. अगर आप को घुंघराले बाल पसंद हैं तो भी यह उपाय अपना सकते हैं.
YOU MAY ALSO LIKE
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteजल्दी बाल बढ़ाने के 10 तरीके
ReplyDelete