आजकल इंटरनेट का उपयोग तो हर लोग करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अभी इंटरनेट का प्रयोग करना अच्छे से नहीं आता. जो लोग इंटरनेट का उपयोग करना अच्छे से नहीं जानते हैं वो लोग इस ब्लॉग की सहायता से अपना ईमेल आईडी आसानी से बना सकते हैं. वैसे तो बहुत सारी कंपनी बिना पैसे के ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देती है, जैसे Gmail, Hotmail, Yahoo, Rediffmail इत्यादि कम्पनियाँ हमें मुफ्त में ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देती है. इनमे से Gmail सबसे प्रसिद्ध है. ज्यादातर लोगों की ईमेल आईडी Gmail पर ही हैं. Gmail पर ईमेल आईडी बनाने के कई फायदे हैं, जैसे की Google के अकाउंट से YouTube, गूगल मैप्स, गूगल ड्राइव इत्यादि कई सारी सुविधाओं में एक साथ Login कर सकते हैं. इसीलिए दोस्तों आज हम आपको Gmail पर ईमेल आईडी बनाना बताएंगे. ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक मोबाइल नंबर, कंप्यूटरऔर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़ें: ईमेल क्या है और इसका क्या उपयोग है
इसे भी पढ़ें: ईमेल क्या है और इसका क्या उपयोग है
नया Gmail का ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स:
1. सबसे पहले आप अपना कंप्यूटर ऑन करें. अब इसमें आप जो browser प्रयोग करते हैं उसे खोलें. सर्च करने की जगह पर gmail.com लिखकर Enter दबाये.
![]() |
ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स |
2. Gmail.com खुलने पर आपको वहां Create Account लिखा हुआ मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है. जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें पहला नाम, दूसरा नाम, यूजर नाम, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड डालना है.
![]() |
ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स |
3. ईमेल आईडी बनाने के लिए यूजर नाम आपको चुनना होता है, जो आप अपनी पसंद के हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं. जैसे sanju2018 या ऐसा कुछ भी रख सकते हैं जो आपको याद रहे. ध्यान रहे कि सभी लोगों का यूजर नाम अलग - अलग होता है. अगर आपने जो यूजर नाम डाला है वह पहले से Gmail में कोई और उपयोग कर रहा है तो लाल रंग में एक Error देगा और बताएगा कि कोई और यूजर नाम चुने.
इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर वायरस और दुनिया का पहला वायरस
इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर वायरस और दुनिया का पहला वायरस
4. ईमेल आईडी चुनने के बाद अब पासवर्ड चुनना होता है. जिसके उपयोग से बाद में ईमेल अकाउंट में Login कर सकते है. पासवर्ड बनाने के लिए कम से कम 8 कैरेक्टर की जरूरत होती है. याद रखें कि जब भी पासवर्ड बनाएं उसमें अंग्रेजी का बड़ा और छोटा दोनों अक्षर, नंबर और स्पेशल करेक्टर को शामिल करके बनाये. उदाहरण के लिए Ras@2018. पासवर्ड के बगल में एक कन्फर्म पासवर्ड होता है, वहां पर फिर से वही पासवर्ड डालना है.
![]() |
ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स |
5. फ़ोन नंबर वाले कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालें. जब अपना नंबर डालेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसके उपयोग से आपको अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा. जब भी पासवर्ड भूल जाएंगे तो इसी नंबर की मदद से दूसरा पासवर्ड बना सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: कीबोर्ड के शॉर्टकट्स
![]() |
ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स |
6. एक कॉलम में रिकवरी ईमेल आईडी डालना होता है जो कि ऑप्शनल होता है जिसे खली भी छोड़ सकते हैं.
7. एक कॉलम आपको अपना जन्म दिवस डालना है और फिर लिंग चुनना है.
![]() |
ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स |
8. अब एक नया फॉर्म ओपन होगा जिसमें Gmail के सारे नियम और शर्तें लिखे होते हैं. नियम और शर्तें पढ़ने के बाद I AGREE बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप ऐसा करेंगे आप अपने जीमेल अकाउंट के अंदर चले जाएंगे. अब आप किसी को भी ईमेल भेज या अपने ईमेल आईडी पर ईमेल मँगा सकते हैं.
![]() |
ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स |
ईमेल ID का प्रयोग कैसे करें:
जैसा कि ऊपर बताया गया है, ब्राउज़र में जाकर Gmail खोलिए. आपको अपना बनाया हुआ यूजर नाम डालकर NEXT बटन क्लिक करें. फिर पासवर्ड डालकर NEXT बटन क्लिक करने पर आपका ईमेल अकाउंट खुल जायेगा.
इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर के प्रकार्य बटन की जानकारी
इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर के प्रकार्य बटन की जानकारी
ईमेल कैसे लिखें:
1. बायीं ओर ऊपर में एक COMPOSE बटन होता है जिसपर क्लिक करें.
![]() |
ईमेल कैसे लिखें |
2. क्लिक करते ही पेज खुलेगा जिसमें जिसको ईमेल भेजना है उसका ईमेल आईडी डालें.
3. दूसरे बॉक्स में ईमेल का सब्जेक्ट लिखा होगा उसमें आपको जिस विषय में मेल भेजना है वह लिख दे.
4. अब लास्ट वाले बॉक्स में अपना मैसेज टाइप कर लें.
5. अगर आपको कोई फाइल या इमेज भेजना है तो Attach files वाले बटन (जो कि Send बटन के दाहिनी ओर दूसरा बटन है) पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें: प्रिंटर क्या है और कितने प्रकार का है
इसे भी पढ़ें: प्रिंटर क्या है और कितने प्रकार का है
6. जो भी फाइल या फोटो भेजना है उसे सेलेक्ट कर अपलोड कर लीजिए.
7. अब Send बटन पर क्लिक कर दीजिए. आपका ईमेल सुरक्षित चला जाएग.
![]() |
ईमेल कैसे लिखें |
अब आप किसी को भी आसानी से इसी तरह ईमेल भेज सकते हैं. ईमेल भेजने के बाद अपना ईमेल अकाउंट बंद करना न भूलें. इसके लिए आपको ईमेल अकाउंट के दाहिनी ओर सबसे अंत में गोलाकार एक बटन होगा जिसपर क्लिक करने से Sign Out बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करने से आपका ईमेल अकाउंट बंद हो जायेगा.
तो दोस्तों, इस जानकारी के द्वारा आप भी अपनी ईमेल आईडी बना सकेंगे और आज के आधुनिक जमाने से कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे.
YOU MAY ALSO LIKE
Thanks email id kaise banaye
ReplyDeleteFree indian flag wallpaper for whatsup status <a href="https://articlewritinginhindiindia.blogspot.com/2019/07/indian-flag-images.html?m=1>download flag images </a>
ReplyDeleteMd ajam
ReplyDeleteNAVEEN
ReplyDelete