फटे-सूखे होटों को गुलाबी तथा सुन्दर कैसे बनाये
चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मी का, कुछ लोगों में होठ फटने की समस्या आम होती है. आजकल सुंदर दिखना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है चाहे लड़के हो या लड़की सभी को सुंदर दिखना है. जब सुंदर दिखने की बात आती है तो सबसे पहले हम अपने चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने का प्रयास करते हैं लेकिन हम अपने होठों पर ध्यान नहीं देते. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बा ना हो और होठ सूखे-फाटे हो तो यह आपकी खूबसूरती को बेकार कर देता है. वहीं अगर आपके होठ सुंदर और गुलाबी हो तो यह आपकी खूबसूरती को दुगना कर देता है. ज्यादातर महिलाएं अपने होठों को सुंदर बनाने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं लेकिन यह आपके होठों को तभी तक गुलाबी रखता है जब तक आप इसका इस्तेमाल करते हैं. जैसे ही आप इसका प्रयोग बंद कर देते हैं, यह आपके होठों को सुखा देता है और पुनः पहले जैसे हो जाते हैं. ज्यादा सिगरेट पीना, चाय या कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन भी हमारे होठों को काला करने का प्रमुख कारण है. होठों को सदा सुंदर और गुलाबी बनाने के लिए हम कुछ घरेलू अपना-अपना सकते हैंयह भी पढ़ें: जलने के निशान को कैसे हटाए
![]() |
फटे-सूखे होटों को गुलाबी तथा सुन्दर कैसे बनाये |
गुलाबी होंठ पाने के घरेलू नुस्खे:
1. दोस्तों, पानी भरपूर मात्रा में पियें क्योंकि यह आपकी होठों की नमी बनाए रखती है और होठ सूखते नहीं है.
2. हर रात सोने से पहले अपने नाभि में सरसों का तेल डालें इस उपाय से आपके होंठ नहीं फटेंगे.
3. लिपस्टिक लगाने से पहले लिपबाम अपने होठों पर जरूर लगाएं क्योंकि लिपिस्टिक में मिला केमिकल सीधे आपके होठों को नुकसान पहुंचा सकता है.
4. कच्चे आलू को काटकर होठों पर रगड़ने से होठों का कालापन दूर हो जाता है.
यह भी पढ़ें: लंबाई (कद) बढ़ाने के घरेलू तरीके
5. शहद और नींबू के रस में थोड़ा जैतून का तेल मिलाकर रोजाना अपने होठों पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपके होंठ पहले की तरह सुंदर और गुलाबी होने लगेंगे
6. किशमिश को रात भर पानी में फूलने दे और सुबह उन्हें निकाल कर खा ले. यह आपके होठों को सूखने नहीं देता और उसमें निखार आने लगता है.
7. रात को सोते समय अपने होठों पर थोड़ी सी मलाई लेकर मसाज कर ले. इससे आपके होठों की नमी बनी रहेगी और आपके होंठ खूबसूरत दिखेंगे.
8. गुलाब की पंखुड़ी को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें एक चम्मच दूध और अनार का रस मिला दे. तैयार पेस्ट को आप अपने होठों पर लगाएं. ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके होठ गुलाबी होने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: बवासीर (Piles) के घरेलू उपचार और बचाव
9. संतरे के छिलके को रोजाना अपने होठों पर रगड़ें. यह होठों को गुलाबी बनाने में सहायक होगा.
10. होठ चेहरे का एक महत्वपूर्ण भाग है इसलिए धूप में निकलते समय अपने होठों पर लिप वाम या सन स्क्रीन लगाकर ही निकले.
11. सप्ताह में कम से कम 2 बार अपने होठों को स्क्रब (Scrub) जरूर करें. इससे आपके होठों पर मृत पपड़ी हट जाएगी. अपने होठों को स्क्रब (Scrub) करने के लिए नींबू के रस में थोड़ी चीनी मिलाकर होठों पर रगड़ सकते हैं. इससे होठों का कालापन दूर हो जाएगा
12. गुलाब की पंखुड़ियों को थोड़े से कच्चे दूध में फूलने के लिए रख दें. थोड़ी देर के बाद इसे पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें थोड़ा शहद और कुछ बूँदें ग्लीसरीन मिला दे. इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर से पानी से धो लें. इससे आपके होंठ गुलाबी बने रहेंगे.
13. चुकंदर जो देखने में लाल होता है, इसे काट कर हम सीधे अपने होठों पर रगड़ सकते हैं. आप चाहें तो इसका रस निकालकर पी भी सकते हैं. यह आपके शरीर में नया खून बनाएगा और आपके होठों को भी गुलाबी बनाएगा.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment