हम सभी जानते हैं की आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. भारत सरकार ने लगभग सभी जगह आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी तरह की सहायता राशि (Subsidy) आधार कार्ड दी मदद से सीधे बैंक अकाउंट में आ जाते हैं. भारत सरकार के आदेश के अनुसार बैंक खता, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, गैस कनेक्शन इत्यादि सभी को आधार कार्ड से जोड़ना जरुरी है. आधार कार्ड से बैंक खाता जुड़ने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी अनुवृत्ति राशि सीधे बैंक खाते में आ जाता है जिससे अनुवृत्ति कि पूरी रकम सीधे उस आदमी को मिल जाता है और बिचौलियों को कोई दलाली नहीं देनी पड़ती है. वृद्धा पेंशन, गैस सब्सिडी का पैसा, नरेगा, आवास योजना इत्यादि सभी का पैसा सीधे बैंक खाते में आने से लोगो को काफी फायदा हुआ है. यस सब आधार कार्ड के कारण ही संभव हो पाया है.
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड क्या है और इसका क्या उपयोग है
आधार कार्ड को बनवाने में ज्यादा से ज्यादा तीन महीने का वक़्त लग सकता है. आधार कार्ड सभी लोगो को बनवाना जरुरी है. परिवार के सभी सदस्य को धार कार्ड बनवाना है चाहे बूढ़े हो, जवान हो या बच्चे सभी के लिए यह जरुरी है. जब आप आधार कार्ड केंद्र पर आधार बनवाने की अर्जी देते है तो वहां एक पर्ची देता है जिसे आधार पंजीकरण रसीद कहते हैं. इस रसीद पर आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक होता है जिसकी सहायता से हम आधार कार्ड बना या नहीं बना इसकी स्थिति UIDAI की वेबसाइट पर पता कर सकते हैं.
पहले अगर आधार कार्ड का पंजीकरण रसीद खो जाता था तो हमें आधार कार्ड की स्थिति जानने या आधार कार्ड बनने के बाद उसे इंटरनेट से डाउनलोड करने में काफी परेशानी होती थी. आधार बनाने संस्था इस क्षेत्र में काफी विकास किया है और सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड की स्थिति पता करने की सुबिधा लोगों को प्रदान किया है. साथ ही अगर बना हुआ आधार कार्ड खो गया है तो आधार कार्ड का नंबर भी नाम और मोबाइल नंबर से पता कर सकते है और उसे दोबारा से डाउनलोड भी कर सकते हैं. नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके निचे बताये गए तरीकों से अपना आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक या अपना आधार कार्ड नंबर को पता कर सकते हैं.
1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid
2. "Select UID/EID" भाग में Aadhaar Number (UID) या Enrolment Number (EID) कोई एक विकल्प जो उपयुक्त है उसे चुने जैसे की नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
3. "Personal Detail" भाग में नाम, ईमेल या मोबाइल या दोनों (जो आधार बनवाते समय दिए हैं) और Security Code भरें जैसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
4. "Send OTP" बटन को क्लिक करें.
5. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके ईमेल या मोबाइल या दोनों जो भी आपने डाला होगा उसपर आएगा. इस OTP को "Enter OTP" वाले भाग में भरें जैसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
6 . "Verify OTP" बटन को क्लिक करें.
7. जो विकल्प आपने चुना होगा उसके मुताबिक आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक आपके ईमेल या मोबाइल या दोनों (अगर दोनों डाला होगा) पर आ जायेगा.
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
जब आपको आधार नंबर या आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक पता हो जायेगा तो इसकी सहायता से आप अपना ई-आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना भी बहुत ही आसान है. ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें तो दोस्तों, अब आधार कार्ड कार्ड खोने या फटने के बाद आपको परेशान होने कि बिल्कुल जरुरत नहीं है क्यूंकि आप आसानी से अपना कार्ड नंबर अपने नाम और मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं. साथ ही ई-आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है और इसे जरुरी पड़ने पर दस्तावेज के रूप में दे भी सकते हैं. ई-आधार कार्ड सभी जगह मान्य है क्यूंकि इसपर डिजिटल सिगनेचर (Digital Signature) होता है जो कि इसकी मान्यता को दर्शाता है.
YOU MAY ALSO LIKE
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड क्या है और इसका क्या उपयोग है
आधार कार्ड को बनवाने में ज्यादा से ज्यादा तीन महीने का वक़्त लग सकता है. आधार कार्ड सभी लोगो को बनवाना जरुरी है. परिवार के सभी सदस्य को धार कार्ड बनवाना है चाहे बूढ़े हो, जवान हो या बच्चे सभी के लिए यह जरुरी है. जब आप आधार कार्ड केंद्र पर आधार बनवाने की अर्जी देते है तो वहां एक पर्ची देता है जिसे आधार पंजीकरण रसीद कहते हैं. इस रसीद पर आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक होता है जिसकी सहायता से हम आधार कार्ड बना या नहीं बना इसकी स्थिति UIDAI की वेबसाइट पर पता कर सकते हैं.
पहले अगर आधार कार्ड का पंजीकरण रसीद खो जाता था तो हमें आधार कार्ड की स्थिति जानने या आधार कार्ड बनने के बाद उसे इंटरनेट से डाउनलोड करने में काफी परेशानी होती थी. आधार बनाने संस्था इस क्षेत्र में काफी विकास किया है और सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड की स्थिति पता करने की सुबिधा लोगों को प्रदान किया है. साथ ही अगर बना हुआ आधार कार्ड खो गया है तो आधार कार्ड का नंबर भी नाम और मोबाइल नंबर से पता कर सकते है और उसे दोबारा से डाउनलोड भी कर सकते हैं. नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके निचे बताये गए तरीकों से अपना आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक या अपना आधार कार्ड नंबर को पता कर सकते हैं.
नाम से आधार कार्ड नंबर और इसकी स्थिति जाने
1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid
2. "Select UID/EID" भाग में Aadhaar Number (UID) या Enrolment Number (EID) कोई एक विकल्प जो उपयुक्त है उसे चुने जैसे की नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
![]() |
Aadhaar Number (UID) या Enrolment Number (EID) चुने |
3. "Personal Detail" भाग में नाम, ईमेल या मोबाइल या दोनों (जो आधार बनवाते समय दिए हैं) और Security Code भरें जैसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
![]() |
नाम, ईमेल या मोबाइल या दोनों डालें |
4. "Send OTP" बटन को क्लिक करें.
5. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके ईमेल या मोबाइल या दोनों जो भी आपने डाला होगा उसपर आएगा. इस OTP को "Enter OTP" वाले भाग में भरें जैसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
![]() |
वन टाइम पासवर्ड (OTP) डालें |
6 . "Verify OTP" बटन को क्लिक करें.
7. जो विकल्प आपने चुना होगा उसके मुताबिक आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक आपके ईमेल या मोबाइल या दोनों (अगर दोनों डाला होगा) पर आ जायेगा.
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
जब आपको आधार नंबर या आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक पता हो जायेगा तो इसकी सहायता से आप अपना ई-आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना भी बहुत ही आसान है. ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें तो दोस्तों, अब आधार कार्ड कार्ड खोने या फटने के बाद आपको परेशान होने कि बिल्कुल जरुरत नहीं है क्यूंकि आप आसानी से अपना कार्ड नंबर अपने नाम और मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं. साथ ही ई-आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है और इसे जरुरी पड़ने पर दस्तावेज के रूप में दे भी सकते हैं. ई-आधार कार्ड सभी जगह मान्य है क्यूंकि इसपर डिजिटल सिगनेचर (Digital Signature) होता है जो कि इसकी मान्यता को दर्शाता है.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment